अगर आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएं दे चुके है और पिछले कई दिन से आ रही खबरों से चिंतित है या अपने परीक्षा परिणाम को लेकर आशंकित है तो आपकी आंशकाओं का बादल समाप्त होने वाला है।
इसी महीने तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नियुक्ति हो सकती है। 13 अगस्त की अमर उजाला की खबर कुछ यूं ही बयान कर रही है।
नीचे दिए गए कटिंग को पढ़ कर देखिए।
इसी महीने तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नियुक्ति हो सकती है। 13 अगस्त की अमर उजाला की खबर कुछ यूं ही बयान कर रही है।
नीचे दिए गए कटिंग को पढ़ कर देखिए।
ये तो स्पष्ट है कि पिछली सपा सरकार के दौरान यू पी पी एस सी को कैबिनेट के निर्णय के आधार पर बनाया गया। यू पी पी एस सी के लिए सारे निर्णय जल्दबाज़ी में लिए गए। न तो आयोग के पास पर्याप्त मेंबर ही थे और न ही पर्याप्त स्टाफ था। आयोग के पास अपना खुद का भवन भी नही था।
एक एक परीक्षा का अंतिम परिणाम निकालने में बहुत ही ज्यादा समय लगा। कई चरणों मे साक्षात्कार हुए।
परिणाम में भी कई त्रुटियां हुई। इसलिए इस भ्रष्टाचार की रोकथाम जरूरी थी।
आशा है कि अब सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे और उनका प्रभाव अभ्यर्थियों पर भी दिखाई देगा।
जय हिन्द! 🙏
No comments:
Post a Comment