होने जा रहा है अन्य पिछड़ा वर्ग में बदलाव





दैनिक जागरण संपादकीय             



केंद्र सरकार ने अब अन्य पिछड़े वर्ग में एक नया वर्ग बनाने की ठान ली है, क्योंकि केंद्र सरकार में बैठे लोगों को ऐसा लगता है कि जो आशा अन्य पिछड़े वर्ग के गठन के समय की गई थी वो अभी तक पूरी नहीं हुई है, क्योंकि अन्य पिछड़े वर्ग में सभी जातियों को बराबर माना गया है जबकि ऐसा नही है; अन्य पिछड़े वर्गों की कुछ जातियां दबंग है और उनका समाज में वर्चस्व है । जबकि कुछ जातियां इतनी अधिक पिछड़ी है कि आरक्षण कैसे मिलेगा वो भी शायद उन्हें नही पता है। ओबीसी में कुछ जातियों ने सरकारी नौकरियों में अपना वर्चस्व स्थापित किया जबकि कुछ जातियों का सरकार  में प्रितिनिधित्व शून्य है।

हालांकि कहने को तो ओबीसी में कई हजार जातियां है लेकिन ये भी वर्ग बिभाजित है। एक वर्ग अपने को दूसरे वर्ग से श्रेष्ठ मानता है ।

No comments:

Post a Comment

क्यों हो परेशान जब आप कम सकते हो ऑनलाइन घर बैठे कोई मार्केटिंग नहीं कोई इन्वेस्टमेंट नही

हम बात कर रहे हैं घर बैठे कमाने के बारे में | हो सकता ये आपको आश्चर्य जनक लगे लेकिन इसमें कोई नयी बात नहीं है दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं...

Popular Posts