मांगने गए थे नौकरी और मिली लाठियां


बेरोजगारी का आलम उत्तर प्रदेश में ये हो गया है कि पढ़े लिखे बेरोजगारों को नौकरी तो मिलने से रही उल्टा लाठियां और डंडे खाने पड़ रहे हैं।
11 अगस्त 2017 के दैनिक भास्कर की खबर इसका सच बयान कर रही है।


इन अभ्यर्थियों का कसूर मात्र इतना ही था कि इन्होंने अपने आपको नौकरी के काबिल समझ लिया। महिलाओं को भी नही बख्शा गया। टेट पास होना और बीएड धारक होना ही नौकरी का मात्र विकल्प नही है।
शिक्षक बनने के लिए अब लाठी भी खाना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

क्यों हो परेशान जब आप कम सकते हो ऑनलाइन घर बैठे कोई मार्केटिंग नहीं कोई इन्वेस्टमेंट नही

हम बात कर रहे हैं घर बैठे कमाने के बारे में | हो सकता ये आपको आश्चर्य जनक लगे लेकिन इसमें कोई नयी बात नहीं है दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं...

Popular Posts