कुंडली कैसे देखें? भाग 1


कैसे देखे कुंडली?


दोस्तों!
हम अपनी कुंडली तो बनवा लेते है लेकिन उसके बारे में जानते नहीं है कम से कम आपको इतना तो मालूम ही होना चाहिए कि ये जो कुंडली है वो क्या है । ये जो चित्र देख रहे है आप ये एक व्यक्ति की कुंडली है जिनकी जन्म तिथि है 01 अगस्त 1985, जन्म समय है दोपहर के 2 बजे और जन्म स्थान है दिल्ली।

आईये कुंडली के बारे में जानते है-
इसमें 12 खाने है और हर खाने में 1 संख्या लिखी हुई है। ये संख्या है वो दरअसल राशी की संख्या है जो की इस प्रकार है-
1 मेष
2 वृष
3 मिथुन
4 कर्क
5 सिंह
6 कन्या
7 तुला
8 वृश्चिक
9 धनु
10 मकर
11 कुम्भ
12 मीन


तो इस कुंडली में आप देखेंगे की सबसे ऊपर वाले खाने के स्थान पर संख्या 8 लिखी हुई है, देखिये जहाँ पर ल. लिखा है, ल. मतलब की लग्न,  इसका मतलब की लग्न वाले स्थान पर 8 लिखा है और 8 नम्बर हम बता चुके है कि वृश्चिक राशी है। तो समझे आप व्यक्ति का लग्न हुआ वृश्चिक। इस लग्न से हम बाएं ओर को गिनना शुरू करे तो अगला खाना जिसमे कि 9 लिखा हुआ ये कुंडली का दूसरा भाव है इसी प्रकार जिसमे 10 लिखा है वो तीसरा भाव हुआ और जिसमे 11 लिखा है वो चौथा भाव हुआ और जिसमे 12 लिखा है वो पांचवा भाव हुआ और जिसमे 1 लिखा है वो छठा भाव हुआ। जिसमे 2 लिखा है वो खाना सातवाँ भाव हुआ और जिसमे 3 लिखा है वो खाना 8 भाव हुआ। जिसमे 4 लिखा है वो खाना नवां भाव हुआ और जिसमे 5 लिखा है वो दसवां भाव हुआ और जिसमे 6 लिखा है वो ग्यारहवां भाव हुआ और जिसमे 7 लिखा है वो बारहवां भाव हुआ।

एक बात और कुंडली में भाव तो निश्चित रहते है। इन भाव की गिनती इसी प्रकार होगी।
आगे की पोस्ट हम प्रत्येक खाने  (भाव) के  बारे में बताएँगे।
क्रमशः.........

No comments:

Post a Comment

क्यों हो परेशान जब आप कम सकते हो ऑनलाइन घर बैठे कोई मार्केटिंग नहीं कोई इन्वेस्टमेंट नही

हम बात कर रहे हैं घर बैठे कमाने के बारे में | हो सकता ये आपको आश्चर्य जनक लगे लेकिन इसमें कोई नयी बात नहीं है दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं...

Popular Posts